आधार कार्ड सुपरवाइजर की परीक्षा

  आज मैं आप लोग को आधार कार्ड Supervisor की परीक्षा कैसे दी जाती हैं और इसके क्या फायदे हैं इस विषय पर जानकारी दूंगा...









१.परिचय:- आधार कार्ड supervisor exam पास करने के बाद हमें एक आधार कार्ड सुपरवाइजर का सर्टिफिकेट मिल जाता है...!

२. आधार कार्ड supervisor certificate के फ़ायदे.. 


         यदि आप आधार कार्ड Center लेना चाहते हैं तो यह आधार कार्ड supervisor certificate आपकी काफी मदद कर सकता है आधार कार्ड supervisor certificate के द्वारा आप अपने आधार सेंटर से नए आधार कार्ड बनाने और पुराने आधार कार्ड में सुधार करने की अनुमति मिल जाती है 


३. आधार कार्ड सुपरवाइजर की परीक्षा देने के लिए हमें ऑनलाइन फॉर्म भरना पड़ता है 


        ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए हम आधार कार्ड की वेबसाइट पर आ जाएंगे https://uidai.nseitexams.com/UIDAI/LoginAction_input.action वेबसाइट पर click करने के बाद कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस देखने को मिलेगा  



४. यदि आप यह देखना चाहते हैं की आधार कार्ड सुपरवाइजर का सर्टिफिकेट कैसा होता है➡️ sample certificate 



५. यदि आप यह जानना चाहते हैं की आपका एग्जाम सेंटर कहां आएगा उसके लिए ➡️center details क्लिक करके आपका स्टेट और सिटी सर्च करना है  

६. आधार कार्ड सुपरवाइजर की परीक्षा ऑनलाइन आवेदन करने के लिए.,


            हमें एक यूजर आईडी और पासवर्ड की जरूरत पड़ेगी उसके लिए हम create new user पर क्लिक करना है उसके बाद XML FILE UPLOAD करना होगा

https://resident.uidai.gov.in/offlineaadhaar 


क्लिक करने के बाद एक नई विंडो ओपन हो जाएगी जिसमें आपको अपना आधार कार्ड नंबर एंटर करना होगा और कैप्चा फिल करके SEND OTP पर क्लिक करना होगा...


                          आप के आधार कार्ड से जो भी मोबाइल नंबर लिंक होगा उस पर एक ओटीपी सेंड किया जाएगा उससे पहले आपको चार अंको का पिन सेट कर लेना है और उस दिन को याद रखना है ओटीपी को एंटर करना होगा इंटर करने के बाद आपको XML FILE DOWNLOAD करनी होगी। File download करने के बाद उसे अपलोड कर देना है  


     Share code:- इसमें आपको वही 4 अंकों वाला पिन डालना होगा जो आपने पहले डाल रखा है 


७. आपको अगला प्रोसेस करना है उसमें आपको अपना मोबाइल नंबर वेरीफाई कराना होता है आपको वही नंबर डालना है जो आपके आधार कार्ड से लिंक है उस पर एक ओटीपी सेंड किया जाएगा वह डीपी डालकर वेरीफाई पर क्लिक करना है 


८. टर्म्स एंड कंडीशन पर क्लिक करके आपको नीचे एक ईमेल आईडी देनी होगी उसके बाद➡️show external content➡️confirm करने के बाद आपको एक यूजर आईडी और पासवर्ड दे दिया जाएगा


९. यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगइन करना है उसके बाद आपको पासवर्ड चेंज करना होगा पासवर्ड चेंज करने के बाद एक इंटरेक्शन आपके सामने आ जाएगा वह इंटरेक्शन ऑफ पढ़ने के बाद आपको कंटिन्यू पर क्लिक करना है


१०. उसके बाद आपकी सारी पर्सनल डीटेल्स भरनी होगी जैसे कि आपकी एजुकेशन आपका एड्रेस आपका नाम ये सारी जानकारी भरने के बाद आपको submit and application form पर क्लिक कर लेना है उसके बाद आपको आपकी पर्सनल जानकारी दिखाई जाएगी।।


११. अब आपको पेमेंट करना है करने के लिए पेमेंट के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे सीमेंट के ऑप्शन पर क्लिक करते हैं आपको पेमेंट करने के लिए पेमेंट मेथड सेलेक्ट करना है और पेमेंट करना है ₹470 का पेमेंट करना रहता है





टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सावन के सोमवार का महत्व सावन में होंगे चार सोमवार श्रावण पूजा का महात्म्य

राष्ट्रपति का भाषण/ 15 August/ Independent Day